Abhi Bharat

सीवान : सुरहिया गांव में भूमि विवाद को लेकर चार लोगों के खिलाफ बड़हरिया सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव में गैर मजरूआ आम रास्ता की भूमि को जबरन हड़पने की नियत से सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

मिली जानकारी के अनुसार, नागेंद्र महतो, योगेंद्र महतो, अखिलेश कुमार महतो और विकास यादव मना करने के बावजूद भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. इस कार्रवाई के बाद अंचलाधिकारी ने संबंधित रिपोर्ट बड़हरिया पुलिस को सौंपते हुए आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया.

वहीं बड़हरिया थाना प्रभारी रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply