सीवान : हसनपुरा का अरंडा पीएचसी हुआ जलमग्न, मरीजों का इलाज बाधित

सीवान || जिले के हसनपुरा नगर पंचायत क्षेत्र के अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को लगभग डेढ़ फीट तक पानी भर गया, जिससे मरीजों का इलाज ठप पड़ गया. बारिश के चलते अस्पताल परिसर और कमरों में पानी घुस गया, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अस्पताल में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ एहसानुल हक पदस्थापित हैं, लेकिन शनिवार को ड्यूटी पर डॉ संतोष कुमार मौजूद थे. वहीं अस्पताल परिसर में पानी भरने की वजह से दोपहर 1 बजे तक बाहर बैठकर काम करने को विवश हुए. इस स्वास्थ्य केंद्र में इस समय एक डॉक्टर, एक एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) और एक डाटा ऑपरेटर की तैनाती है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में स्टोर रूम सहित तीन कमरे हैं और केवल ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं चलाई जाती हैं. यहां 70-80 प्रकार की जरूरी दवाएं उपलब्ध रहती हैं और प्रतिदिन औसतन 15-20 मरीजों का इलाज किया जाता है. हालांकि जलजमाव के कारण न केवल मरीजों की सेवा प्रभावित हुई, बल्कि दवाएं भी पानी में भीग गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी, ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में अस्पताल में पानी भर जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सवाल यह भी उठता है कि जब स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला होने के बावजूद ऐसी बदहाल स्थिति है, तो अन्य जिलों की हालत क्या होगी? हालांकि इस अस्पताल में वर्ष 2019 से पहले हसनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता था. लेकिन, एक सड़क दुर्घटना के बाद इस अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के बाद गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).