गोपालगंज : तीन दिन से लापता युवक सरताज का शव गंडक नहर से बरामद, गांव में मचा कोहराम
गोपालगंज || जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव से तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक सरताज का शव शनिवार को गंडक नहर में संतपुर के पास बरामद किया गया. शव की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया.
परिजनों ने बताया कि सरताज तीन दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार को ग्रामीणों ने नहर में तैरता हुआ शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

वहीं मौके पर पहुंची मांझा पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.