Abhi Bharat

कैमूर : बिजली विभाग की लापरवाही से भभुआ शहर कैमूर स्तंभ के पास बिना परमिशन हुआ सड़क जाम, लोग परेशान

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ शहर में बिजली विभाग की लापरवाही और कॉन्ट्रैक्टर की मनमानी से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई. उप विकास आयुक्त के आवास के पास सड़क के एक हिस्से को बिना परमिशन के ब्लॉक कर दिया गया, जिससे स्कूली वाहन, एंबुलेंस और आम राहगीर घंटों परेशान रहे. मामला सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने हस्तक्षेप कर काम रुकवाया और यातायात बहाल कराया.

भभुआ मुख्य मार्ग पर उप विकास आयुक्त के आवास के पास आज सुबह अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. बिजली विभाग के कॉन्ट्रैक्टर द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के सड़क के एक तरफ कार्य शुरू कर दिया गया, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान स्कूल बस और एंबुलेंस जैसी जरूरी वाहन फंस गए, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई. कई यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए. यात्री कमलेश सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अचानक हुए इस जाम के कारण उनकी मुगलसराय से पकड़ने वाली ट्रेन छूटने की स्थिति बन गई है. वहीं, अनुराग केसरी ने कहा कि बिना परमिशन का कार्य कराकर आम जनता को मुसीबत में डालना गंभीर लापरवाही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. कॉन्ट्रैक्टर विजय कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह काम उप विकास आयुक्त आवास पर लगे 33,000 वोल्ट की लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए किया जा रहा है और इस संबंध में आगे की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ इंजीनियर देंगे.

मामले की जानकारी मिलते हीं ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक पत्रकार से उन्हें सूचना मिली थी कि कैमूर स्तंभ के पास सड़क जाम है. जब जांच की गई तो पाया गया कि बिना किसी सूचना और परमिशन के सड़क ब्लॉक कर कार्य किया जा रहा है. तत्काल प्रभाव से काम को रुकवाया गया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया. स्थानीय लोगों कमलेश सिंह और अनुराग केसरी का कहना है कि इस तरह की मनमानी से पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा जाती है और प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मुझे ट्रेन पकड़ने मुगलसराय जाना था लगता है की ट्रेन छूट जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.