Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे कई दिग्गज, टिकट दावेदारों ने दिखाई ताकत

सीवान || बड़हरिया विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को बड़हरिया मुख्यालय के राम जानकी मठ परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जेडीयू, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह वंं राहुल तिवारी ने संयुक्त रूप से की. वहीं संचालन लोजपा आर के महादेव पासवान ने किया.

सम्मेलन में बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, माननीय विधायक विनय बिहारी सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नेताओं ने मंच से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया तथा कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को मजबूती देने का आह्वान किया. मंत्री शीला मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है. वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है.

सम्मेलन में बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के संभावित टिकट दावेदार डॉ अजीत सिंह उर्फ राजू सिंह, प्रमोद प्रियदर्शी, चेतन सिंह पटेल व नागेंद्र पटेल सहित दर्जनों दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ताकत का प्रदर्शन किया. समर्थकों की नारेबाजी और जोश ने पूरे माहौल को चुनावी रंग दे दिया. एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विपक्ष को कड़ी टक्कर देने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया.

सम्मेलन को पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, विधायक विनय बिहारी, लोजपा प्रदेश महासचिव विनोद तिवारी, रालोमों प्रदेश उपाध्यक्ष आर के सिन्हा, हम प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, सीवान सांसद विजया लक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, कार्यक्रम समन्वयक अजीत चौधरी, संगीता देवी, अब्दुल रिजवान, जेडीयू जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल, भाजपा जिला संगठन प्रभारी लाल बाबूू कुशवाहा, ललन माझी, अनुराधा गुप्ता, मुर्तुजा अली कैसर, इंद्रदेव सिंह पटेल, सदस्य राज्य परिषद निकेश चंद तिवारी, अमोद प्रियदर्शी, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, अनुरंजन मिश्रा, धर्मेंद्र पटेल, त्रिलोकी पटेल व जेडीयू मीडिया सेल के जिला संयोजक राजीव रंजन पटेल सहित एनडीए के कार्यकर्ताओंं ने संबोधित किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply