कैमूर : विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा – बिहार की जनता इनके भ्रम में आने वाली नहीं

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ सर्किट हाउस पहुंचे बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने नई दिशा पकड़ी है. जो सपना कभी सिर्फ बिजली और सड़क का हुआ करता था, आज वह हकीकत में बदल रहा है. गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछा है, मरम्मत की व्यवस्था है, और बिजली की आपूर्ति 22 घंटे से अधिक मिल रही है.

अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह विकासशील बिहार है और मुख्यमंत्री का सपना है कि वर्ष 2047 तक बिहार पूरी तरह विकसित राज्य के रूप में खड़ा होगा. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार फील्ड में सक्रिय रहते हैं, रोजाना काम करते हैं और थके नहीं हैं.उनकी मेहनत और निगरानी से विकास कार्य जमीन पर तेजी से हो रहे हैं.
सभापति ने कहा कि बिहार में राजनीतिक स्तर बहुत नीचे गिर चुका है. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना रह गया है. सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय पर लगाए गए प्रशांत किशोर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी पर सवाल उठाना ठीक है, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर का बिहार की चुनावी राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. भभुआ में मीडिया से बातचीत के दौरान अवधेश नारायण सिंह ने दावा किया कि कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है. जनता समझदार है और जातीय उन्माद से ऊपर उठकर अगर विकास के कामों को देखेगी तो एनडीए सरकार के दौरान जो काम हुए हैं, वैसे पहले कभी नहीं हुए.

वहीं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यात्राओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनके बीच सामंजस्य नहीं है और बिहार की जनता इनके भ्रम में नहीं पड़ेगी. नीतीश कुमार पूरे देश और दुनिया में बिहार का मॉडल स्थापित कर रहे हैं. लोग कहते हैं कि नीतीश मॉडल को अपनाइए क्योंकि बिहार की तस्वीर बदल चुकी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).