Abhi Bharat

कैमूर : ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, रोहतास की जिला समादेष्टा स्नेही सोनल ने भी की शिरकत

कैमूर/भभुआ|| जिले के दुर्गावती थाना में शुक्रवार को होमगार्ड के एक जवान दिनेश पांडेय की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मृतक होमगार्ड मोहनिया थाना क्षेत्र के लहुरबारी गांव के निवासी थे. शनिवार को भभुआ पुलिस लाइन में मृतक होमगार्ड को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई, जिसमें रोहतास की जिला समादेष्टा स्नेहिल सोनल ने भी शिरकत किया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

वहीं इस दौरान स्नेहिल सोनल ने शोक संवेदना भी व्यक्त की और मृतक होमगार्ड के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि जो भी सरकारी मुआवजा होगा वह सब इनके परिजनों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान इस घटना से हमारे गृह रक्षा वाहिनी दल को काफी आहत हुई है, इसलिए हमारी तरफ से और पूरी गृह रक्षा वाहिनी दल ग्रुप के तरफ से इनके परिजनों को संवेदना व्यक्त की गई है और हमेशा समय पड़ने पर साथ दिया जाएगा. इसके साथ ही इनके परिजनों को तत्काल 15000 रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिया गया है, उसके बाद अनुग्रह अनुदान की राशि के साथ जो भी अनुदान मिलता है वह सब उनके परिजनों को दिया जाएगा.

रोहतास जिला समादेष्टा स्नेहिल सोनल ने कहा कि इसके अलावें चार लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी. इनके पत्नी को पेंशन चालू कराया जाएगा, लेकिन इनका एक भी बाल बच्चा नहीं है इसका हम सभी को अफसोस है, नहीं तो बच्चों को अनुकम्पा के तहत नौकरी दिया जाता. वहीं शव पाने के बाद परिजन फफक-फफक कर रोने लगे, जहां एक पल के लिए माहौल गमगीन हो गया, वहीं उसके बाद परिजन शव को लेकर अपने साथ चलें गए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply