गोपालगंज : छत की ढ़लाई के दौरान मिक्सर मशीन में आ गया करंट, तीन मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

गोपालगंज || जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है, जहां के लूहुसी गांव में शुक्रवार को एक नवनिर्मित मकान की छत की ढलाई के दौरान मिक्सर मशीन में अचानक करंट दौड़ गया जिससे तीन मौजदूरों की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि एक मजदूर की झुलसने से स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मृतकों की पहचान त्रिलोकपुर गांव निवासी ठेकेदार नसरूदीन मियां (55 वर्ष), नीरज कुमार (30 वर्ष) और बलिराम सिंह (48 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तीन मजदूरों की मौत की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).