सीवान : युवती की हत्या मामले में पिता और भाई समेत चार गिरफ्तार, सौतेली मां पहले हीं जा चुकी है जेल

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर से पुलिस ने हत्या के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को ढेबर गांव के शिव मंदिर के समीप एक युवती की शव बरामद हुई थी. इस मामले में युवती की नानी व पचरुखी थाना क्षेत्र के ग़म्हरिया गांव की कलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर युवती की सौतेली मां निशि देवी पर हत्या कर शव को लापता करने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस के दबिश पर सौतेली मां ने पूर्व में ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

इधर, अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार केस के अनुसंधान में पाया कि युवती के पिता व शेरपुर गांव निवासी संजय साह ने हत्या की साजिश की थी और उसका लड़का आकाश कुमार उर्फ गोलू गला घोंट कर हत्या किया था. शव को लापता करने के मामले में गाड़ी का चालक आनंद कुमार यादव एवं गणेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपी युवती की हत्या में शामिल है. इसलिए इन्हें गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).