Abhi Bharat

सीवान : आरपीएफ ने तीन बेटिकट छात्रों को पकड़ा, अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में घूमने के आरोप में केस दर्ज कर भेजा जेल

सीवान || आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल ने सीवान रेलवे जंक्शन से तीन बेटिकट छात्रों को गिरफ्तार किया है. जिनके ऊपर अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में घूमने का केस दर्ज तीनों को जेल भेज दिया.

सीवान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, मंगलवार को सीवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर निगरानी के दौरान तीन व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर घूमते पाए गए, जिन्हें ड्यूटी स्टाफ तथा बल द्वारा रोक कर रेल परिक्षेत्र में होने के बाबत किसी प्रकार का टिकट, प्लेटफार्म टिकट या अधिकार पत्र की मांग करने पर उनके पास कोई प्रतिकार पत्र नहीं मिला. जिसके बाद जिन्हें रेल अधिनियम की धारा 147 के तहत तीनों को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध बाल पोस्ट पर मुकदमा अपराध संख्या 431, 432 एवं 433/25 अंतर्गत धारा 147 रेल अधिनियम पंजीकृत किया गया.

बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए तीनों छात्र जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान हाथोपुर निवासी लोकेश प्रसाद के पुत्र गुलशन कुमार एवं धनौती गांव जवाहर राम के पुत्र मोनू कुमार व विभु राम के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply