कैमूर : मध्यप्रदेश से पिंडदान करने गयाजी जा रहे लोगों के बस की ट्रक से टक्कर, एक की मौत, कई घायल

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां गयाजी पिंडदान करने जाने के क्रम में बस सवार लोगों के बस और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बस सवार एक व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवरब्रिज स्थित दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एनएच 19 पर हुई.

मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार होकर लोग काशी से गया जी पितृपक्ष में जा रहे थे. सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतक बस का खलासी बताया जा रहा है. जिसकी पहचान महेश वर्मा उम्र 30 वर्ष गांव महेशबार जिला खरगोन मध्यप्रदेश के रूप में की गई है. वहीं अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं दुर्गावती पुलिस व एनएचएआई विभाग की टीम मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य में जुट गई. घटना सोमवार की देर रात्रि की बताई जा रही है.
बताया जाता है कि बस में कुल 38 लोग सवार थे जो एमपी से बनारस के काशी होते हुए बिहार के गया जी में पितृपक्ष मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे. बस में 14 महिलाएं और 24 पुरुष सवार थे. घटना के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए कई प्रक्रिया में जुट गई. घटना के बाद एनएचएआई पेट्रोलिंग की टीम क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे करने में जुट गई. इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप एक बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग एमपी के रहने वाले हैं, जो बनारस के काशी से होकर गया में मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे. मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).