सीवान : तस्करी के लिए लाई जा रही शराब से भरी दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में लोगों ने मचाई लूटपाट, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

सीवान || शराब बंदी वाले राज्य में एकबार फिर सरकार के दावों और पुलिस एवं उत्पाद विभाग के चौकसी की कलई खुल गई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव का है, जहां उत्तर प्रदेश से तस्करी के लिए लाई जा रही शराब से भरी एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जल जमाव में गिर गई और जब स्थानीय लोगों की स्कॉर्पियो में लदी शराब की खेप पर नजर पड़ी तो लोगों ने चंद मिनटों में पूरे शराब की खेप को लूट लिया और चलते बने. वहीं लोगों के शराब लूट पाट का किसी ने वीडियो बना लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
मिल रही जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से शराब से बाहरी स्कॉर्पियो सीवान आ रही थी, रास्ते में जमसिकड़ी गांव के पास सड़क पर निकले एक सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. स्कॉर्पियो चालक अचानक से सड़क पर लोगों की भीड़ को देख गाड़ी को किनारे से काटकर भागने की कोशिश किया लेकिन स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में लगे जल जमाव में उतर गई. इस दौरान गाड़ी में लदी शराब बाहर निकल गई. जिसे देखने के बाद लोग टूट पड़े और शराब की लूट मचा दी. देखते हीं देखते स्कॉर्पियो से शराब की सारी पेटियां गायब हो गईं.
वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद मामले ने जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अक्सर शराब और बालू की गाड़ियों का पीछा करती है, लेकिन अपराधियों की गाड़ियों को पकड़ने में नाकाम रहती है. (ब्यूरो रिपोर्ट).