सीवान : लाली यादव की हत्या मामले पर मंत्री रेणु देवी ने दिया विवादित बयान, सियासत गरमाई

सीवान || जिले में चर्चित लाली यादव हत्या कांड को लेकर सियासत और तेज हो गई है. शुक्रवार को सीवान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि “एक अपराधी के घर अपराधी ही जाएगा.”
दरअसल, हाल ही में लाली यादव के घर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे थे. इसी को लेकर मंत्री रेणु देवी ने यह टिप्पणी की. रेणु देवी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है. विपक्षी दलों ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे किसानों और आम जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया है. वहीं सत्तापक्ष ने मंत्री के बयान का बचाव किया है.
फिलहाल, इस विवादित टिप्पणी ने लाली यादव हत्या मामले को लेकर चल रही सियासी जंग को और गरमा दिया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).