Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी व फायरिंग मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार

सीवान || महाराजगंज में हुए स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी और फायरिंग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, छः जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक बाइक और 438 ग्राम चरस जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि अपराध की योजना बनाते समय हीं इनकी गिरफ्तारी की गई.

वहीं शनिवार को महाराजगंज थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अमन ने जानकारी दी कि गिरफ्तार बदमाशों ने महाराजगंज के अलका ज्वेलर्स और दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के पास हुई फायरिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस कांड का मास्टरमाइंड जेल में बंद ऋषभ जायसवाल है, जिसने जेल से ही आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी और वारदात को अंजाम दिलवाया. साथ ही राहुल सिंह की भी संलिप्तता सामने आई है.

एसडीपीओ ने बताया कि 12 सितम्बर की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामापाली गांव स्थित रेलवे लाइन के पास चार लोग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. उसी आधार पर की गई छापेमारी में पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रामापाली गांव निवासी सूरज कुमार, महुआरी गांव निवासी गौरव सिंह उर्फ मुखिया, राजेंद्र चौक निवासी सोनल जायसवाल और कापियां गांव निवासी आलोक सिंह के रूप में हुई है. सभी को न्यायिक हिरासत में सीवान जेल भेज दिया गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply