गोपालगंज : शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, 71 कार्टन शराब जब्त

गोपालगंज || शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर गुरुवार की देर रात तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक शराब तस्कर के पैर में गोली लग गई.
घायल तस्कर की पहचान सीवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए.
वहीं पुलिस ने छापेमारी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी समेत 71 कार्टन शराब जब्त की है. वहीं एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया गया है. फिलवक्त, पुलिस फरार तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).