सीवान : रहस्यमय परिस्थिति में छात्र लापता, पुलिस जांच में जुटी

सीवान || जिले के दरौंदा प्रखंड के रुकुन्दीपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गांव के निवासी छात्र युवराज कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है. परिजनों और ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर चिंता और भय का माहौल है.

परिजनों के अनुसार, युवराज रविवार की दोपहर अपने मित्र अंकित कुमार को पुस्तक देने के लिए घर से निकला था. पुस्तक सौंपने के बाद वह वापस लौटने वाला था, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और गांव में काफी खोजबीन की गई, लेकिन युवराज का कोई सुराग नहीं मिला. खोजबीन के दौरान एक महत्वपूर्ण सुराग सामने आया, जब युवराज की साइकिल धनौता मोड़ के पास एक रेडिमेड कपड़ा दुकान के समीप बंद ताले में खड़ी मिली. यह दृश्य परिजनों के लिए बेहद चिंताजनक था, क्योंकि दुकान बंद थी और साइकिल बाहर अकेली खड़ी थी.
युवराज के पिता सुरेश साह ने बताया कि घटना की जानकारी दरौंदा थाना को दी गई है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक युवराज के लापता होने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. ग्रामीणों का मानना है कि मामला सामान्य गुमशुदगी से अधिक गंभीर हो सकता है और इसमें किसी प्रकार की साजिश की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस द्वारा मोबाइल कॉल डिटेल्स और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल, परिजन युवराज की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).