Abhi Bharat

सीवान : युवती के साथ ज़बरदस्ती करते हुए युवक ने बनाया फोटो और वीडियो, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करही खुर्द गांव में एक युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास और फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. वहीं युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह पहले एक युवक से बातचीत किया करती थी. इसी दौरान करही खुर्द निवासी राजकिशोर मांझी का पुत्र लक्ष्मण कुमार (24) ने उसे मिलने के लिए बुलाया. मिलने पर उसने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की और इस दौरान युवती का फोटो व वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया. आरोपी बार-बार दबाव बनाता रहा और धमकी दी कि यदि युवती उससे शादी नहीं करेगी तो उसके परिवार को जान से मार देगा तथा फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

शिकायत मिलते ही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को सीवान जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ी चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो या फोटो से ब्लैकमेल करने वालों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने युवती को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए जांच तेज कर दी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply