Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के मलिक टोला गांव में दो दिवसीय जैविक उत्पादन सह किसान मेला का डीएम ने किया शुभारंभ

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को कैलगढ़ के मलिक टोला गांव में जैविक उत्पादन समूह के तत्वाधान में दो दिवसीय जैविक उत्पादन सह किसान मेला, फल-फूल प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुरू किया गया.

किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, सहायक निदेशक कृषि शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया. किसान सह कृषि यान्त्रिकरण मेला में सीवान जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि यान्त्रिकरण डीलरों, विभिन्न कृषि इनपुट कम्पनियों एवं आत्मा के FPO, समूहों द्वारा स्टाल लगाया गया. कृषि विभाग के आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न समूहों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा विभिन्न प्रादर्शो का भी स्टाल लगाया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.

इसके अतिरिक्त विभिन्न कृषि इनपुट डीलरों द्वारा अलग-अलग यंत्रो एवं उपादान का स्टाल लगाया गया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, भगवानपुर हाट (सीवान) के वैज्ञानिक श्रीकृष्ण बहादुर क्षेत्री, सहायक निदेशक, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, सीवान सदर अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी महराजगंज (सीवान) मो मुस्तफा अंसारी, आत्मा (सीवान) के उपपरियोजना निदेशक कालीकान्त चौधरी, द्वारा मंच संचालन किया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply