Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेला में उपद्रव मामले में 139 नामजद और दो हजार अज्ञात पर केस दर्ज

सीवान || जिले बड़हरिया प्रखंड में महावीरी अखड़ा मेला में हुए पत्थरबाजी और तोड़फोड़ मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं, जिनमें 139 लोग नामजद किए गए हैं, जबकि 15 सौ से लेकर दो हजार अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों केसों के नामजद लोगो को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है. बड़हरिया पुलिस फूंक फूंक कर कानूनी कदम उठा रही है.

दोनों केसों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार तिवारी ने बताया की गत 4 सितंबर 25 को बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेले में हुए हुड़दंग और उपद्रव और पत्थरबाजी और तोड़फोड़ के मामले में दो केस दर्ज हुआ है, जिसमें कुल 139 नामजद है और 15 सौ से लेकर 2000 हजार अज्ञात है. पहला केस व्यवसाई पंकज कुमार गुप्ता के आवेदन पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 468/25 में 25 लोगों का नाम शामिल है, जबकि दूसरा केस बड़हरिया थानाध्य रूपेश कुमार वर्मा के आवेदन पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 471/25 दर्ज हुआ है. जिसमें कुल 114 लोग नामजद और 1500 से 2000 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

विदित हो की गत 4 सितंबर 25 को बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेला में अखड़ा में शामिल लोगों और बाहरी लोगों के बीच किसी बात को लेकर झड़प होने लगी और बाद में दो गुट आपस में भिड़ गए थे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. बीच बचाव करने पहुंचे थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा को सिर में चोट लगी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी के आने के बाद मामला शांत हो पाया था. थाना में दर्ज केस में बड़हरिया, सुरहीया, चैन छपरा, कोइरीगावा और नवलपुर, मानपुरा , पिपराही गांव के लोगों को नामजद किया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply