Abhi Bharat

कैमूर : बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चैनपुर में की बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा की शुरूआत

कैमूर/भभुआ || बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बुधवार को जिले के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर हाई स्कूल से “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” की शुरुआत की, जिसके बाद भभुआ विधानसभा के भभुआ नगर परिषद मैदान में लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर नेशनल को-ऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें.

यात्रा के दौरान नगर पालिका मैदान, भभुआ और डाकबंगला मैदान, मोहनिया में भी विशाल जनसभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं भभुआ में लोगों को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सशक्त आवाज़ बनकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवनभर संघर्ष किया, मान्यवर कांशीराम जी ने भी वर्षों तक बहुजन समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. आज हमारी बहन मायावती जी भी निरंतर आप सबके अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं,जब हम भीम बोलते हैं, तो दिल से बोलते हैं. आकाश आनंद ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारे देश में समय-समय पर अनेक महान समाज सुधारकों ने वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है. जैसे महात्मा ज्योतिबा फुले, शाहूजी महाराज, श्रीनारायण गुरु और बाबा साहेब अंबेडकर, इन्होंने अपने जीवन को इन वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित कर दिया,इन्हीं की राह पर आज बहन मायावती जी चल रही हैं और उनका अधूरा सपना पूरा करने के लिए समर्पित हैं, उन्होंने कहा कि आज भी जातिवादी, साम्प्रदायिक और पूँजीवादी सोच वाली पार्टियां सत्ता में आकर संविधान को कमजोर करने की कोशिश करती हैं. इनकी नीतियों की वजह से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज अब भी हाशिये पर हैं, न उन्हें शिक्षा में समान अवसर मिल रहा है, न रोजगार में,आर्थिक स्थिति भी लगातार कमजोर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इसका जीता-जागता उदाहरण है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर किस तरह परिवर्तन संभव है, बहन मायावती जी के नेतृत्व में यूपी में चार बार सरकार बनी और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया गया. गरीबों और पिछड़े समाज के जीवन में आर्थिक सुधार लाने, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और सभी धर्मों तथा जातियों को सम्मान देने का काम बसपा सरकार ने किया. आज जरूरत है कि बिहार में भी वैसा हीं परिवर्तन लाया जाए, बार-बार कांग्रेस, भाजपा या अन्य गठबंधनों को आपने मौका दिया, लेकिन उन्होंने केवल जनता को ठगा है. अब समय आ गया है कि आप बहुजन समाज पार्टी को अवसर दें. उन्होंने बिहार की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अधिकार और कल्याण के लिए. अपनी आवाज़ को मज़बूत बनाने के लिए, बसपा को ही विजयी बनायें. EVM पर हाथी के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाएं और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं.

वहीं नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में वर्षों से चली आ रही बेरोजगारी, पलायन और सामाजिक असमानता की समस्याओं का समाधान केवल बसपा की नीतियों और मायावती जी के नेतृत्व में हीं संभव है. इस मौके पर भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, नगर परिषद सभापति भभुआ विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी सहित हज़ारों की संख्या में मौजूद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply