छपरा : भूसे के ढेर में छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में शराब बरामद
अमित प्रकाश
छपरा में नव वर्ष के आगमन को लेकर शराब की बड़े पैमाने पर तस्कारी होने लगी है. वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी सक्रीय होकर जगह जगह ठिकानों पर छापेमारी कर शराब जब्त कर रही है. गुरूवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छपरा के कुतुबपुर दियारा में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया.
बताया जाता है कि छपरा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को गुप्त सुचना मिली थी कि कुतुबछापर दियारा में भार मात्रा में शराब की तस्करी की गयी है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भूसे के ढेर में छिपाकर राखी गयी शराब की खेप को बरामद किया. हालांकि शराब किसकी है इसका पता नहीं चल सका है. जिले में लगातार मिल रही शराब से यह साफ हो गया है कि नव वर्ष को शराब से सराबोर करने के लिए शराब माफिया ने बड़ी तैयारी कर रखी है.
इस सम्बन्ध में छपरा उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद मद्य निषेध एवामुत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की और वहां से बरामद शराब को जप्त कर लिया. फिलवक्त, उत्पाद विभाग की टीम धंधेबाजो की तलाश में अनुसन्धान कर रही है.
Comments are closed.