Abhi Bharat

कैमूर : खेत में सोहनी कर रही महिलाओं पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन महिलाओं की मौत, चार झुलसी

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरुई गांव में खेत में सोहनी कर रही महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने तीन महिलाओ की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से झूलस गई. इस हादसे की जानकारी होते ही इलाके में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से सभी को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया बाकी सभी झुलसे लोगों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

मृतको में कुमारी देवी पति मनोज राम, प्रेमशिला देवी पति मदन राम व मांग्री देवी पति अशोक राम शामिल हैं, जबकि झुलसे हुए लोगों की पहचान मीरा देवी पति रोहित राम, जानकी देवी पति हरिश्चंद्र, कुंती देवी पति श्रीराम व गीता देवी पति मदन राम के रूप में हुई है. सभी लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया जिला पार्षद गीता पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह में बारि शुरू हुई, उसी समय आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से तीन महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि तत्काल आपदा का राशि पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में मिले. वहीं मोहनिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाशी बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हुई है चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम हेतु के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी पुष्पलता ने भी जानकारी देते हुए बताया कि तीन महिलाओं की मौत हुई है और चार से पांच लोग झुलस गए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply