Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर गैंग रेप, प्राथमिकी दर्ज

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी ने छात्रा को स्कूल जाते समय जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपहरण किया और बड़हरिया में हीं एक मकान में ले जाकर अपने दो साथियों के साथ उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. लेकिन, कई दिनों के बीत जाने के बावजूद आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को मामले को और गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जा सके. थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply