Abhi Bharat

सीवान : जिले में राहुल गांधी के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरो पर, 29 अगस्त को होगा रागा का आगमन

सीवान || वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार में भ्रमण कर रहे राहुल गांधी का शुक्रवार 29 अगस्त को जिले में आगमन होगा. जिसको लेकर उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के स्वागत में जिले भर में जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं वहीं बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनरों से पूरा सीवान जिला पट गया है. राहुल गांधी के सीवान में भव्य एवं विशाल रैली किए जाने की संभावना है.

कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी शाम को सीवान शहर के बबुनिया मोड़ पर पहुंचकर आम जनता से मुलाकात करेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे. इसके बाद वे दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के उमाशंकर सिंह कॉलेज, दरौंदा में रात्रि विश्राम करेंगे. राहुल गांधी के ठहराव को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस नेताओं की अलग अलग टीम उमाशंकर सिंह कॉलेज पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर रही. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत स्थल, रात्रि विश्राम की तैयारी और अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है.

कांग्रेस नेता सरोज गोस्वामी ने बताया कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से समन्वय किया जा रहा है. इसके अलावा राहुल गांधी के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि यह यात्रा जनता और नेता के बीच संवाद का सेतु बनेगी और संगठन को मजबूत करने में मदद करेगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply