सीवान : चर्चित खाद व्यवसाई हरिशंकर सिंह अपहरण व हत्या मामले में भाजपा नेता मनोज सिंह बा-इज्जत बरी

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को चर्चित खाद व्यवसाई हरिशंकर सिंह अपहरण व हत्या मामले में अदालत ने पूर्व एमएलसी और भाजपा नेता मनोज सिंह को बा-इज्जत बरी कर दिया.
गौरतलब है कि यह मामला वर्ष 2015 का है.।उस समय खाद व्यवसाई हरिशंकर सिंह का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विधान परिषद के तत्कालीन सदस्य मनोज सिंह समेत कई लोगों को आरोपित बनाया गया था. लगभग 10 साल तक चली लंबी सुनवाई के बाद आज अदालत ने सबूतों के अभाव में मनोज सिंह को बरी कर दिया.
वहीं अदालत के इस फैसले के बाद मनोज सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया पर मनोज सिंह की रिहाई ट्रेंड कर रहा है. उनके समर्थक और पार्टी से जुड़े लोग इसे सत्य की जीत बता रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).