Abhi Bharat

सीतामढ़ी : दो दिनों से लापता ऑटो चालक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीतामढ़ी || जिले के बाजपट्टी थाना अंतर्गत बशहा गांव के समीप सड़क किनारे शुक्रवार की सुबह एक ऑटो चालक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के बथनाहा गांव निवासी अठाइस वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई.

परिजनों के अनुसार वह पिछले दो दिनों से लापता था. सुबह बसहा गांव में ग्रामीणों ने पुल के पास सड़क किनारे शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद स्थानीय थाना मौक़े पर पहुच कर आगे की जांच में जूट गई. वहीं परिजनों का कहना है कि दीपक की गुमशुदगी की रिपोर्ट हमने पहले ही थाने में दर्ज कराई गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने रात के अंधेरे में शव को वहां फेंक दिया होगा. पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे हत्या का मामला बताया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच पुलिस घटनास्थल पर कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम जनता में भय और अ’सुरक्षा का माहौल है, लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.