Abhi Bharat

समस्तीपुर : कुख्यात विक्रम गिरी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर || जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव में गुरुवार को अपराधियों ने कुख्यात अपराधी माने जाने वाले विक्रम गिरी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी. अपराधियों की ताबड़तोड़ गोलियों से विक्रम गिरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक फायरिंग की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. घर के पास ही माधोडीह में विक्रम गिरी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलियों की आवाज से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम गिरी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में वह एक हत्याकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था. उस पर कई अन्य संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इलाके के चर्चित फर्नीचर व्यवसायी नेपाली चौधरी हत्याकांड का भी वह आरोपी था.

वहीं वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सीमाओं को सील कर दिया गया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है, तभी दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply