Abhi Bharat

सीवान : बंद घर में हुई लाखों के समान की चोरी

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव मठिया गांव में एक बंद घर में पीछे से घुस कर चोरों ने लाखों रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर लिया.

घटना के संबंध में पीड़ित विजय भारती उर्फ अदालत भारती ने बताया कि मेरे चाचा परशुराम भारती का निधन हो गया था, सारे क्रियाक्रम के बाद एक सप्ताह पहले घर बंद कर हम एवं उनके परिवार के लोग जमशेदपुर टाटा चले गए. मंगलवार को जब हम लौट कर गांव आये तो बाहर मुख्य गेट का ताला खोल कर घर में जाना चाहा, लेकिन अंदर से कुंडी बंद था. इसके बाद मैं बांस की सीढ़ी के सहारे छत के माध्यम से अंदर जाकर कुंडी खोला. जब घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरे का ताला टूटा था और पेटी, बॉक्स, अटैची एवं अलमीरा की कुंडी टूटी थी और समान इधर उधर बिखरा हुआ था.

इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में इसकी सूचना दी. जिसके बाद एएसआई नीरज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरी भगिनी की शादी होने वाली है. जिसकी खरीदारी कर समान घर में बंद कर हम लोग चले गए थे. इसमें लाखों रुपए के कीमती सामान, गहने एवं अन्य सामान थी. इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन दे दिया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.