Abhi Bharat

समस्तीपुर : कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने स्कूल को किया आग के हवाले

समस्तीपुर || जिले में सोमवार को कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली छात्रा के सर में लगी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. मृतका की पहचान जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरबाड़ी वार्ड नंबर एक निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी (19) के रूप में की गई है.

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक खोखा और चाकू बरामद की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुड़िया डीएलएड की तैयारी के लिए बहेड़ी स्थित कोचिंग पढ़ने जाती थी. बताया जाता है कि रोज की तरह आज भी वो पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी, तभी रस्ते में पहले से घात लगाए अपराधी ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इस संबंध में मृतका गुड़िया के चाचा परमानंद ने बताया कि उसकी भतीजी सपना कुमारी और गुड़िया कुमारी बहेड़ी थाना क्षेत्र में पढ़ने जाती थी, रास्ते में एंजेल हाई स्कूल का टीचर दीपक उसे परेशान व तंग करता था. इसको लेकर पिछले मई महीने में शिवाजीनगर थाना में एक आवेदन भी दिया गया था, लेकिन आवेदन पर कोई कारवाई नहीं हुई. उन्होंने आगे बताया कि टीचर दीपक उसे व्हाट्स एप पर मैसेज करता था और जान से मारने की धमकी देता था. व्हाट्स एप पर उसने पिस्टल की तस्वीर भी भेजी थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की.

उधर, छात्रा की हत्या के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और एंजेल हाई स्कूल में तोड़फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दरभंगा जिला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि उक्त स्कूल के सभी शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गए हैं. मौके पर समस्तीपुर जिला के अलावा दरभंगा पुलिस भी मौजूद है.।बताया जा रहा है कि गुड़िया की बड़ी बहन के साथ आरोपी टीचर का प्रेम प्रसंग चल रहा था.।गुड़िया कुमारी इसका विरोध कर रही थी, जिसकी वजह से आरोपी शिक्षक नाराज था. गुड़िया बीपीएससी की तैयारी के लिए रोजाना सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा जिले के बहेड़ी जाया करती थी. परिवार के अनुसार, निजी हाई स्कूल का शिक्षक उसे लगातार धमकियां दे रहा था. बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में सफल हुई और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.