Abhi Bharat

सीवान : गुठनी में कनीय विद्युत अभियंता पर एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी को लेकर एसडीपीओ ने की जांच

सीवान || जिले के गुठनी प्रखंड में पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति शाखा गुठनी संतोष सावंत के खिलाफ थाना क्षेत्र के चितविसरांव गांव निवासी अनुराग पासवान द्वारा एससी/एसटी एक्ट, जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल और मारपीट के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को लेकर पुलिस जांच शुरू हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गौरी कुमारी ने सोमवार को गुठनी पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

बता दें कि पीड़ित अनुराग पासवान ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि बिजली संबंधी कार्य को लेकर हुए विवाद में अभियंता संतोष सावंत ने न केवल उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि मारपीट भी की. इस घटना को लेकर उन्होंने एससी/एसटी थाने में एससी/एसटी एक्ट की धाराओं समेत अन्य संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूत्रों के अनुसार एसडीपीओ गौरी कुमारी ने इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की, साथ हीं घटना स्थल का भी निरीक्षण किया.

वहीं एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. एक ओर जहां पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है, वहीं अभियंता पक्ष ने आरोपों को निराधार बताया है. पुलिस का कहना है कि तथ्यों और सबूतों के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply