Abhi Bharat

कैमूर : बिहार बदलाव यात्रा पर आए प्रशांत किशोर की सभा में जुटी अप्रत्याशित भीड़

कैमूर/भभुआ || बिहार बदलाव यात्रा के दौरान कैमूर पहुंचे जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भभुआ के पटेल कॉलेज के मैदान में जन सभा किया. वहीं प्रशांत किशोर को देखने और सुनने के लिए सभा में लोगों की अप्रत्याशित भरीभीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सभा में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों पर लाठियां बरसाई है, उसके बदले इस बार जनता वोट पर चोट मारेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कल भाजपा का सारा चिठ्ठा खोलूंगा.

वहीं प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में अभी जो व्यवस्था है, वह लोक तंत्र नहीं है लाठी तंत्र है. जो इस व्यवस्था के खिलाफ जाएगा, वह लाठी खायेगा, क्योंकि जिस तरह पटना में बिहार सरकार नीतीश कुमार शिक्षकों छात्रों सरपंच, रसोइयों, आशा और महिलाओं पर लाठी बरसा रहे हैं. पिछले तीन साल में 80 से ज्यादा वर्ग के लोगों पर इस सरकार ने लाठियां बरसाई है. वह तो जन सुराज का आंदोलन है जो पटना में लाठियां चलना कम हो गया है. जिसका जवाब इस बार जनता वोट पर चोट मारकर देगी और नीतीश कुमार का हमेशा के लिए सफाया कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जो पलायन है, वह बहुत बड़ा दर्द है, क्योंकि हरियाणा में बिहार के किशनगंज का एक 15 साल के बच्चे को डेढ़ माह तक बंधक बनाकर रखा गया और उससे जबरजस्ती गुलामों की तरह काम कराया गया. जब बच्चे का हाथ घांस काटते हुए कट गया तो उसे भगा दिया गया. जिसके बाद बच्चा वहां से पैदल चल कर घर आया. मैं कहना चाहता हूं कि एक तरफ भाजपा बिहार में आके लोगों से वोट मांगती है और दूसरी तरफ बिहार की जनता के साथ ऐसा व्यवहार करती है. क्योंकि हरियाणा में भाजपा की सरकार है लेकिन यह सब देखने के बाद भी भाजपा की सरकार कुछ नहीं बोल रही है.

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार आए, लेकिन बिहार की जनता का दो चार सौर करोड़ रूपए का खर्च कराए और बिहार की जनता के पैसा पर ही जनसभा और रैली किए और कह गए कि बिहार के मजदूरों के लिए एक ट्रेन चालू कराएंगे ताकि यहां के युवा गुजरात में जाकर मजदूरी करें. लेकिन प्रधानमंत्री ने ये नहीं कहा कि बिहार को फैक्ट्री कब देंगे, पलायन कम खत्म करेंगे, बिहार की जनता मांग कर रही है कि हमें बस या ट्रेन नहीं चाहिए हमे विकास चाहिए, रोजगार और सभी सुविधाएं चाहिए. आज भारत में ट्रंप ने जो 50 % टैरिफ लगाया है वह चाइना के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है. एक तरफ भाजपा अपने आप को विश्व गुरु कहता है, और भाजपा के लोग कहते हैं कि ट्रंप भी मोदी से डरता है, लेकिन आज वहीं ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply