Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर अंचल कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड सभागार में बुधवार को राजस्व महा अभियान की सफलता को लेकर अंचल कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रशिक्षण उपसचिव भूमि सुधार विभाग पटना, संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, मुख बंदोबस्त पदाधिकारी सीवान पिंटू कुमार, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अभिषेक कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार की अध्यक्षता में दी गई.

बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन, सर्वे अमीन, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं कर्मियों को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई. उक्त अभियान राजस्व और भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तहत जमीन के कागज में करें सुधार राजस्व विभाग पहुंच आपके द्वारा. इस अभियान में जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, और बटवारा नामांतरण मुख्य रूप से शामिल हैं. जमाबंदी सुधार में रैयत अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान की अशुद्धियों को ठीक किया जाएगा.

मौके पर अंचल के प्रधान सहायक चंदन कुमार, सी आई मनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद पवन कुमार, रबी कुमार, अंचल अमीन ऋषभ कुमार राजेश, कुमार,सर्वे अमीन कुंदन कुमार, आकाश दुबे, पंचायत सचिव बबलू कुमार गौड़, प्रिंस कुमार सहित अन्य प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.