Abhi Bharat

सीवान : सावन महोत्सव सीजन 4 का हुआ आयोजन, गीत-संगीत और मेंहदी प्रतियोगिता व मनोरंजक खेलों का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ़

सीवान || शहर के मीरगंज रोड स्थित परी वाटिका में आराध्या पीपल्स फाउंडेशन एवं आराध्या चित्रकला के द्वारा सावन महोत्सव सीजन 4 का आयोजन धूमधाम से हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसपी सुनील कुमार, वंदना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रो रविंद्र नाथ पाठक, कृष्ण कुमार सिंह, आयोजक रजनीश कुमार, संजू मौर्य, अमन अरोड़ा, हेमंत कुमार, सुनीत रंजन, माधुरी देवी साथ भगवानजी पांडेय, राजीव रंजन शर्मा, शंभू सोनी, अभिषेक साहू तथा रानी साहू के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मंच संचालन के रूप में अनोखी कुमारी और साक्षी का अहम योगदान रहा.

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. तत्पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता के बाद मनोरंजन खेल में सकीना खातून, प्रियांशु कुमारी, नीलू गुप्ता, कुमकुम कुमारी को चयनित कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मेहंदी रचना, खेल, सावन नृत्य, गायन आदि सांस्कृतिक कला की प्रस्तुति की गई, जिसमें उत्कृष्ट परिधान और सौंदर्य सज्जा को लेकर सावन क्वीन 2025 की उपाधि सानिया सोनी तथा उत्कृष्ट मेहंदी रचना में मेहंदी क्वीन 2025 की उपाधि रिंकू कुमारी को दी गई.

वहीं अनु कुमारी, कैसरी खातून, सूफियानाज, शगुफ्ता नाज, इशरत जहां पांच मेहंदी कलाकार को श्रेष्ठतम मेहंदी से सम्मानित किया गया. इसी के साथ-साथ 20 अन्य मेहंदी कलाकार को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. अतिथि के रूप में आए डॉ के कुमार, डॉ रीता कुमारी, डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ शिखा गुप्ता, अश्वनी शर्मा, सरिता शर्मा, परमिंदर कौर, अश्वनी सोनी, डॉ शबनम परवीन, अक्षत रोशन, माधुरी सिंह, सोनम मिश्रा, अभिषेक तिवारी आदि को सम्मानित किया गया.

स्थानीय गायकों ने गायकी से बांधा समां

गायन के रूप में शंभू सोनी प्रिया पंडित ने डुएट गाना गाकर समां बांध दिया. वहीं नीति कुमारी ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत से लोगों का मन मोह लिया. सिंगर अविनाश ने किशोर कुमार की अवाज में गीत गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी. स्टार हॉपर्स डांस एकेडमी के द्वारा छोटे बच्चों के डांस प्रस्तुत किए गए जो कलाकार मेधावी, श्रेया, खुशी, माही, आर्या, मिताली, मानसी, शिवांश, अर्पित, शिवम आदि थे.

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में सावन महोत्सव सीजन 4 के कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर निशा चौधरी, फूडी मारिया, अंशी, खुशी पांडेय को भी सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर अरविंद दुबे, आदित्य कर्ण, बादल ब्याहुत, धनंजय कुमार, रंजीत अग्रहरि, गौरव कुमार, नेहा कुमारी, अर्जुन प्रजापति, शशिरंजन प्रजापति, दीपक अमरेंद्र कुमार, उत्कर्ष कुमार, प्रिया कुमारी, पुनीता कुमारी, सृष्टि प्रजापति, संदली कुमारी, विष्णु कुमार, प्रतीक कुमार, रिशु, पुष्पा गुप्ता, रोशनी परवीन, सृष्टि, आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में दिखा धार्मिक सौहार्द

सावन महोत्सव सीजन 4 कार्यक्रम में मुस्लिम युवतियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ली. ऐसे कार्यक्रमों में सभी धर्म के लोगों का हिस्सा लेना अपने आप में अनूठा संगम है, मानो यह त्यौहार मानवता को एकजुट करने को सांकेतिक है. वैसे मेहंदी पारंपरिक कला के साथ-साथ शुभ मंगल कार्य में भी लगाया जाता है जो यह दर्शाता है कि मेहंदी धार्मिक सीमाओं से परे हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने में लोगों का रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोगी सम्मान दिया जो बनारस वाले सुनील अरोरा, शमा परवीन, अंकिता कुमारी, सपना मद्धेशिया, सोनिया कुमारी, गुड्डी कुमारी, सबिया परवीन, अंशिका कुमारी, रीना कुमारी, रिंकू कुमारी, बेबी कुमारी, सिद्धि जायसवाल, प्रिया श्रीवास्तव आदि का भरपूर सहयोग रहा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply