सीवान : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सारण डीआईजी

सीवान || जिले में प्रगति यात्रा के दौरान किये गए घोषित कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम होना है, जिसे लेकर पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव में भी कार्यक्रम तय हैं जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां जोरो पर है. इसी तैयारी के क्रम में सोमवार को डीआईजी नीलेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अधिकारियों कों कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं अधिकारियों ने हेलीपैड पार्किंग, आमजन के यातायात कों लेकर तैयारियों कों मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीआईजी ने विधि व्यवस्था की जानकारी ली और उसे बेहतर करने का निर्देश दिया . उन्होंने जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को कार्यक्रम स्थलों पर होने वाले कार्यो को अंतिम रूप देने पर फ़ोकस करने का निर्देश दिया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल, अंचल अधिकारी अमित कुमार आदि उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर में भी पचरुखी से गोपलापुर के बीच बनने वाले बायपास का शिलान्यास करने क़ी संभावना जताई जा रही है. अधिकारियों की बढ़ती सरगर्मी को देखकर लगता है कि अगले दो-तीन दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री सीवान पहुंच सकते हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).