Abhi Bharat

समस्तीपुर : दो माह पहले लव मैरेज करने वाली युवती की मायके में पंखे से लटकती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

समस्तीपुर || जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवारपुर मसलनचक वार्ड संख्या-19 में रविवार की सुबह एक विवाहिता ने फंदे से झुल अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के आहार गांव निवासी नीरज राय की 19 वर्षीय पत्नी शशि कुमारी के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले ही शशि और नीरज ने लव-मैरेज किया था. लव-मैरेज के बाद परिवार की रजामंदी हो गई थी. मायके मसलनचक लौट आई थी. तीन दिन पहले उसका पति नीरज भी उससे मिलने आया था और वहीं रुका था फिर चला गया. इस बीच रविवार की सुबह घर के लोगों ने शशि को कमरे में पंखे से लटका देखा. शोर मचने पर आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply