सीवान : चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

सीवान || जिले में एक बार फिर से चलती ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद महिला को ट्रेन से उतार कर सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. महिला क्लोन हमसफर स्पेशल ट्रेन से अपने सास-ससुर के साथ दरभंगा से दिल्ली जा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से समय पाने पांच बजे सूचना प्राप्त होने पर कि गाड़ी संख्या 02569 के M-5 कोच के बर्थ नंबर 59 पर यात्रा कर रही महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है. उक्त गाड़ी के सीवान स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या तीन पर समय 16:08 बजे पहुंचने पर रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार, स्टेशन मास्टर ऑन ड्यूटी तथा रेलवे सुरक्षा बल सीवान के पाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर सिंह तथा ऑन ड्यूटी स्टाफ हेड कांस्टेबल धर्म प्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल बिंदेश्वर साह गोंड, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान एवं जीआरपी ऑन ड्यूटी स्टाफ तथा महिला कर्मी ऑन ड्यूटी प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर उक्त गाड़ी को अटेंड करने के लिएपहले से मौजूद थे.
कंट्रोल से डायरी पर समय 16:45 बजे सूचना पर उप निरी संजय कुमार पांडे, जयेंद्र मिश्रा तथा स उ नि शैलेन्द्र पांडेय उक्त कोच में पहुंच कर अटेंड किया गया तो, सहयात्री महिला के सहयोग से महिला यात्री रजनी कुमारी निवासी चंबा लोहार थाना केवटी जिला दरभंगा बिहार ने एक नवजात शिशु पुत्र को जन्म दिया. उनके साथ यात्रा कर रहे उनके ससुर सदा शिव साहू तथा उक्त महिला की सासू मां द्वारा अपने यात्रा को जारी रखने के बारे में कहा जा रहा था. परंतु महिला के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेल अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार के निर्देशानुसार उक्त महिला यात्री को कोच से उतार कर एंबुलेंस की सहायता से अग्रिम चिकित्सीय जांच हेतु सदर अस्पताल सीवान के लिए जीआरपी सीवान से ऑन ड्यूटी महिला आरक्षी तथा उनके परिजन के साथ समय 17:30 बजे रवाना किया गया. बताया जाता है कि महिला तथा जच्चा बच्चा बिल्कुल स्वस्थ हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).