Abhi Bharat

समस्तीपुर : मुफस्सिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर || जिले में मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध हथियार और शराब के कारोबार से जुड़े चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक स्कूटी, तीन मोबाइल और 1.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.

यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि यह कारवाई 26 जुलाई की रात समस्तीपुर मुसरीघरारी मार्ग पर की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों में फैजान कुमार उर्फ फैजान चौधरी, रौशन कुमार उर्फ राजा, साहिल कुमार और विवेक कुमार उर्फ छोटू शामिल हैं. एएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी पकड़े गए अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.