Abhi Bharat

समस्तीपुर : साले की हत्या मामले में फरार चल रहा बहनोई गिरफ्तार, भेजा गया जेल

समस्तीपुर || जिले के हसनपुर पुलिस ने हत्या के मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त बबलू यादव, पिता झोटी यादव को सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि 2023 में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड राको, वार्ड – 34 निवासी नीतीश कुमार की लाश हसनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दूधपुरा के गोवाइल चनैला चौर में बरामद किया था, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी. मृतक के भाई पप्पू यादव ने इस हत्याकांड में अपने बहनोई सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया था और कहा था कि उसका भाई गांव में ही एक मिठाई दुकान पर काम करता था, जहां से 22 नवंबर 2023 की रात को उसका बहनोई बबलू यादव व एक अन्य उसे बुलाकर लगमा गांव ले गया. जिसके बाद उनलोगों ने काफ़ी खोजबीन भी की लेकिन कोई पता नहीं चला. फिर 26 नवंबर 2023 को नीतीश के मोबाइल से फोन कर एक लाख रुपए की मांग की गई, रुपए नहीं देने पर उसकी हत्या कर लाश को हसनपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया.

इस संबंध में हसनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हत्या के नामजद फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं घटना में शामिल अन्य लोगों की भी शीघ्र हीं गिरफ्तारी की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.