Abhi Bharat

सीवान : जामो में कपड़ा एवं जूता-चप्पल दुकान में लगी आग, लाखों की संपति जल कर खाक

सीवान || जिले के जामो थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाजार विनोद मोड़ स्थित साहिल वस्त्रालय सह फुटवेयर की दुकान में रविवार की रात आग लग जाने से लाखों रुपया का समान जल कर खाक हो गया,

घटना के संबंध में दुकान मालिक सलमान मियां ने बताया कि दुकान में आग कैसे लगी है पता नहीं चल सका है. उन्होंने ने बताया कि दुकान में आग लगने से दुकान में रखा कीमती कपड़ा, चप्पल और अन्य सभी सारा सामान जल गया है. आग लगने की जैसे ही जानकारी मिली बाजार के सभी दुकानदार सलमान मियां के साथ मिल कर आग बुझाने लगे. काफी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पाए. हालांकि आग बुझने से पहले दुकान का सारा सामान जल चुका था. दुकानदारो की तत्परता का गनीमत था की आग दूसरे दुकान तक नहीं पहुंच सकी. आग अगर दूसरे दुकान तक पहुंचती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. आग पर काबू होने से दुकानदारो ने बहुत बड़ा नुकसान होने से बचा लिया.

बता दें कि दुकानदार सलमान मियां अपने इसी दुकान से घर का भरण पोषण करते थे. दुकान का सभी सामान जल जाने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दूकान में आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बाजार वासियों की माने से दुकान में बिजली का तार टूटने से आग में लगी होगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.