Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में मिठाई दुकान और बिरयानी दुकान में चोरी, 10 हजार नकद के साथ बर्तन और गैस सिलेंडर पर चोरों ने किया हाथ साफ

सीवान || जिले बड़हरिया थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित दीपक चार्ट एवं स्वीट्स और दिल्ली बिरियानी दुकान से चोरों ने नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

बताया जाता है कि बड़हरिया पुरानी बाजार निवासी विनोद साह का पुत्र सोनू कुमार बड़हरिया अस्पताल रोड पर मिठाई की दुकान चलाता है. शनिवार की रात्रि वह प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था. वहीं रविवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोल कर उसमें प्रवेश किया तो देखा कि गल्ला में रखे 10 हजार रूपए नगद और गैस सिलेंडर, बैटरी, स्टेबलाइजर, ग्रेंडर मशीन, बड़ा सा ग़मला और ट्रे दुकान से चोरी हो गए हैं. दुकानदार ने तत्काल 112 पुलिस टीम को सूचना दी. सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दिया. मामले में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं दीपक स्वीट्स के बगल में ही कुछ माह से बन्द पड़े दिल्ली बिरियानी नाम की दुकान के पीछे वाली गेट काट कर चोरों ने दुकान से मोटर, खाली गैस सिलेंडर और स्टील का दो बेसिन चोरी कर ली. वहीं एक हीं रात में बड़हरिया बाजार के दो दुकानों में चोरी से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply