छपरा : करंट लगने से नव विवाहिता की मौत,चार माह पहले हुई थी शादी

छपरा || जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पश्चिम टोला सियरभुक्का गांव में एक नव विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान रंजीत सिंह की 22 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है.
मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि महिला की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के निर्देश पर दारोगा रश्मि कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
बताया जाता है कि मृतका पूजा देवी की शादी चार महीने पहले हीं हुई थी. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).