Abhi Bharat

कैमूर : झाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में घुसा बारिश का पानी, पठन-पाठन बाधित

कैमूर/भभुआ || जिले के रामपुर प्रखंड में बुधवार को लगातार दिन भर हुई झमाझम बारिश से कई गांवों में पानी ही पानी हो गया है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है. गुरुवार को झाली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गेट तक घुटने तक पहाड़ी पानी चलने लगा, जिसके कारण बच्चों का पढ़ाई बंद कर दिया गया.

हालांकि बच्चे स्कूल समय से पहुंचे और एक घंटे तक स्कूल का गेट नहीं खुलने के कारण और शिक्षक और हेडमास्टर द्वारा कोई डिसीजन नहीं लेने पर घर चले गए. लेकिन शिक्षिका स्कूल में पीछे से दीवार फांद कर स्कूल में प्रवेश की और प्रभारी प्रधानाध्यापक घुटने भर पानी से होकर गेट खोल कर अंदर स्कूल में गए. कक्षा 5 के छात्र प्रिंस कुमार सहित कई छात्रों ने बताया कि स्कूल में पानी घुस गया है, जिसके कारण बच्चों की छुट्टी हो गई, पढ़ाई नहीं हुई तो बच्चे घर चले गए है. बुधवार से ही स्कूल के परिसर और गेट तक पानी चल रहा है. वहीं ग्रामीण प्रमोद कुमार सिंह,विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि झाली स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई में परेशानी है. इस समस्या की जानकारी विभाग को दिया गया है. विधायक प्रमुख और मुखिया से समस्या की समाधान के लिए जानकारी दिया गया, लेकिन कोई पहल नहीं किया गया.

वहीं विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर जयराम राम ने बताया कि बुधवार से ही स्कूल के गेट तक घुटने भर पानी चलने लगा स्कूल के परिसर में भी पानी घुस गया.।स्कूल के चारों तरफ पानी ही पानी है जिसकी वजह से अनहोनी की आशंका को देखते हुए बच्चे के परिजनों को बुलाने के लिए गांव में गए थे. लेकिन कोई गांव के लोग नहीं आए. विभाग को भी फोन से व्हाट्स ऐप से मैसेज कर सूचना दिया गया. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. तब तक गेट नहीं खोला गया. जिसके बाद बच्चे एक घंटे इंतजार करने के बाद घर चले गए. स्कूल में पानी घुसने और गेट तक पानी चलने की समस्या विगत आठ वर्षों से चल रही है, कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों को समस्या का समाधान कराने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. वहीं रामपुर बीआरसी लेखापाल हिमांशु पांडेय ने बताया कि झाली विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के असुविधा और अनहोनी की आशंका को लेकर बच्चों का पढ़ाई बंद कर दिया गया. जिसकी सूचना प्रभारी हेडमास्टर और विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ने दिया है. स्कूल में पानी कम और गेट तक पानी बहना बंद होता है तो बच्चों की पढ़ाई अगले दिन से चलेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply