सीवान : गुठनी में सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक

सीवान || जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227ए राम जानकी पथ पर केल्हरुआ गांव के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव निवासी दीना यादव के पुत्र दिनेश यादव के रुप मे हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी बगैदू राजभर का पुत्र चंडी राजभर के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, दिनेश यादव तथा चंडी राजभर एक बाइक से मैरवा के तरफ किसी आवश्यक काम से जा रहे थे. उसी क्रम में केल्हरुआ गांव के समीप सामने से आ रही एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया. ठोकर इतना जोरदार था कि बाइक सवार दोनों लोग सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसकी सूचना ग्रामीणों तुरंत डायल 112 तथा एम्बुलेंस को दिया और दोनों को गुठनी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुचाया.
वहीं गुठनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया तथा चंडी की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दिनेश की मौत ने परिवार पर दुखों का पहाड़ छोड़ दिया है. दिनेश की संतानों में चार बेटियां मात्र है. दिनेश की पत्नी सीमा देवी खबर सुनते ही बेहोश हो गयी. (ब्यूरो रिपोर्ट).