Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड में 20 सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड आपूर्ति कार्यालय स्थित भवन में 20 सूत्री कार्यालय का शुक्रवार को फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि सांसद पति सह जेडीयू के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जेडीयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष माधव सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गिरी एवं 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, जेडीयू के वरिष्ठ नेता इंद्रदेव पटेल ने सभी 20 सूत्री सदस्यों एव दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया.

मौक पर जेडीयू पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार में आमजन की सुविधा के लिए सभी प्रखंडों में 20 सूत्री का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि 20 सूत्री के गठन होने से आम लोगो को सभी सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता से अवगत कराया जायेगा. वहीं जेडीयू जिला अध्यक्ष चंद्र केतु सिंह ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कार्यालय से प्रखंड एव अन्य कार्यों से आने वाले आम लोगो को सहायता देने का काम किया जाएगा. भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं की समय-समय पर 20 सूत्री के माध्यम से जांच करवाई जायेगी. राहुल तिवारी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना सभी सदस्यों का दायित्व बनता है. वही भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गिरि ने सभी 20 सूत्री सदस्य को हमेशा तत्पर रहकर जनता के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद करने की बात कही.

मौके पर जेडीयू नेता मुर्तजा अली कैसर, सचिन पटेल, नागेंद्र पटेल, मुर्तुजा अली पैगाम, अमीरुल्लाह सैफी, सत्येंद्र सिंह, जयप्रकाश गौतम, ई अमृत राज, जेडीयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील चंद्रवंशी, सुनील कुमार व महेश चौधरी सहित सैकड़ो एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.