पूर्णिया : बाल बाल बची बड़ी रेल दुर्घटना, मानव रहित फाटक पर ट्रैक्टर से टकराई ट्रेन
दीपक कुमार
पूर्णिया में सोमवार की सुबह एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल बाल बच गयी. हालाकि हादसे में एक टैक्टर के परखच्चे उड़ गयें. घटना बनमनखी-जानकी नगर स्टेशन के बीच हनुमान नगर स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग की है. जहां रेलवे क्रासिंग पार करते समय एक ट्रैक्टर अचानक से बंद हो गया.
बताया जाता है कि सहरसा पूर्णिया 55564 पैसेंजर ट्रेन हरपट्टी स्टेशन से बनमनखी के लिए खुली. जिसके बाद बनमनखी-जानकी नगर स्टेशन के बीच हनुमान नगर के मानव रहित रेलवे फाटक पर धान लदा ट्रैक्टर आकर बन्द हो गया. ट्रेन को आते देख ट्रैक्टर चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर को वहीँ छोड़ कूद कर भाग निकला. वहीं तेज गति से आ रही पैसेंजर ट्रेन ट्रैक्टर से टकरा गयी. जिसके बाद ट्रैक्टर का ट्राली उससे टूट कर काफी दूर जा गिरा.
वहीं इस दुर्घटना के कारण ट्रेन काफी देर तक रुकी रही. बाद में बनमनखी जीआरपी के मौके पर पहुंचने पर ट्रेन को रवाना किया गया.
Comments are closed.