सीवान : शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सीवान || जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, जहां पुलिस ने जिले क़ी उत्पाद विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में शराब की बड़ी खेप बरामद की है. वहीं मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को पटना उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है. इसके बाद उत्पाद टीम ने दंगों प्रसाद रॉय कॉलेज के पास मुफस्सिल थाने की पुलिस टीम के सहयोग से घेराबंदी कर एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. वहीं ट्रक के चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं बरामद शराब 5796.36 लीटर है, जिसकी बाजार कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर शराब की खेप किसके द्वारा मंगाई गई थी और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).