Abhi Bharat

सीवान : पतंग निकालते समय बिजली का करंट लगने से 12 वर्षीय किशोर झुलसा, चिंताजनक स्थिति में हायर सेंटर रेफर

सीवान || शहर के फतेहपुर बाईपास मुहल्ले से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार की सुबह एक 12 वर्षीय किशोर बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से शंभूपुर पंचायत के नरहट गांव निवासी अनिल शर्मा का बेटा पंकज अपने परिवार के साथ फतेहपुर बाईपास मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहता था. गुरुवार को वह सुबह छत पर खेल रहा था तभी उसने देखा कि एक पतंग हाई वोल्टेज तारों में फंसी हुई है. मासूमियत में वह एक लोहे की छड़ से पतंग निकालने की कोशिश करने लगा, जैसे ही छड़ तार से टकराई, उसे तेज झटका लगा और वह छत से नीचे गिर पड़ा. घटना की तेज आवाज और गिरने की आहट सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़े. देखा तो नीचे गिरा पंकज बेहोश और बुरी तरह झुलसा हुआ था. उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहांसे उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वहीं घटना के बाद लोग बिजली विभाग पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि कई घर बिजली विभाग की लापरवाही से खतरे में हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के कई मोहल्लों में हाई वोल्टेज तार घरों के ठीक ऊपर से गुजर रहे हैं, जो कि बच्चों और परिवारों के लिए खतरा बने हुए हैं. इसके लिए बिजली विभाग से जल्द समाधान की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना फिर से न हो. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी.अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा मानकों का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply