Abhi Bharat

कैमूर : बसपा छोड़ जनसुराज में शामिल हुए टाइगर रमेश तिवारी

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां बसपा नेता टाइगर रमेश तिवारी ने पार्टी छोड़कर जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार को बदलने के अभियान में खुद को समर्पित करने का ऐलान किया है.

टाइगर रमेश तिवारी ने कहा कि वे प्रशांत किशोर के विजन से प्रभावित हैं और अब जनसुराज पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की राजनीति में बदलाव की जरूरत है और जनसुराज ही वह विकल्प है जो प्रदेश को नई दिशा दे सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने बसपा छोड़ने का फैसला सोच-समझ कर लिया है,बिहार को नई सोच, नई नीति और साफ नियत की जरूरत है और यही जनसुराज का मकसद है. मैं प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में इस परिवर्तन यात्रा में पूरी ताकत से जुड़ गया हूं. अगर, हमारी सरकार बन गई तो कैमूर में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. इसके साथ ही बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. किसानों को भी बेहतर से बेहतर कृषि से जुड़ी सुविधाएं प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने कैमूर जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी ने सबको मौका देकर देख लिए हैं, एक बार जन सुराज को भी मौका दीजिए, आना वाला समय आपके बच्चों के लिए बेहतर साबित होगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.