Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा में ज्वेलर्स दुकान से हथियार के बल पर 12 लाख के जेवरातों की लूट, दुकानदार को पिस्टल के बट से मारकर किया घायल, डीआईजी व एसपी ने की घटना की जांच

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जिस समय बेखौफ अपराधी बीच बाजार से एक सोने-चांदी की दुकान से दिनदहाड़े लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात लूट कर भाग गए व दुकानदार को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया.

घटना दरौदा थानाक्षेत्र के बगौरा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर लगभग 12:30 बगौरा नई बाजार स्थित प्रिंस ज्वेलर्स व बर्तन भंडार से चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. वहीं दुकानदार दिलिप सोनी को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया.

बाजार में अफरातफरी का रहा माहौल

घटना के दौरान बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घूसकर लाखों रुपए के जेवरात लेकर भाग गए. वहीं भागने के दौरान अपराधियों के चार कारतूस भी नीचे गिर गए. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बाइक सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गाली-गलौज की और हथियार के बल पर दुकान में रखे गए सभी जेवरात लेकर भाग गए. जाते समय मारपीट की और सिर पर पिस्टल की बट से मार दिया. जिससे सिर फट गया और खून बहने लगा.

112 पुलिस टीम को दुकानदारों ने दी सूचना

घटना के बाद दुकानदारों ने तत्काल 112 डॉयल कर पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की. पुलिस को घटना स्थल से जिंदा कारतूस भी बरामद हुए.

घटना की जांच करने पहुंचे डीआईजी व एसपी

बीच बाजार में दिनदहाड़े हथियार के बल पर लगभग 12 लाख रुपए की लूट की सूचना मिलने पर पहुंचे डीआईजी निलेश कुमार एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply