Abhi Bharat

सीवान : गोरेयाकोठी में एफसीआई के ट्रक ने फ्रिज मैकेनिक को कुचला, मौत, ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ किया पुलिस के हवाले

सीवान || जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास बुधवार देर रात को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक 32 वर्षीय युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मुस्तफाबाद गांव निवासी पारस यादव के बेटे उपेंद्र यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से फ्रिज मैकेनिक था. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक की फ़ाइल फोटो

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपेंद्र गोपालपुर के पास जैसे ही पहुंचा की तेज रफ्तार से आ रही एक एफसीआई ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उपेंद्र सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि उपेंद्र ही अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गोपालपुर मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके. वहीं महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि बीती रात एफसीआई की ट्रक से सड़क हादसा हो गया था, जिसमे एक युवक की मौत हो गई थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया था, जिसके बाद मौके पर गोरेयाकोठी थाना पुलिस को भेजते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply